July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आशा बहनों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का प्रशिक्षण सम्पन्न

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर पर एच.बी.वाई.सी प्रशिक्षण के षष्टम बैच के अंतिम दिन आशा बहनों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए श्री अजीत कुमार तिवारी ने एच.बी.वाई.सी कार्यक्रम के महत्व पर चर्चा की। अजीत तिवारी जी ने वृद्धि चार्ट, कुपोषण एवं भारत सरकार के कुपोषण को दूर करने के महत्व एवं कार्य के बारे में बताया।प्रशिक्षक श्री विनय कुमार तिवारी जी ने प्रशिक्षण में बताया कि यह प्रशिक्षण छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल को बढ़ावा देने के लिए है, इसमें आशा 5 बार गृह भ्रमण कर बच्चे के पोषण, पूरक आहार और बीमारियों के संबंध में परामर्श देगी। प्रशिक्षक डॉ0 आलोक भारती ने शिशुओं में दस्त के कारण, ओआरएस घोल बनाना, निमोनिया के कारण, लक्षण व संबंधित परामर्श के बारे में विस्तार से बताया । डॉक्टर आलोक भारती ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे “सांस” कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण के अंत में अधीक्षक डॉ0 अतुल कुमार ने एचबीवाईसी प्रशिक्षण के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने आशा व आंगनबाड़ी के सहयोग, कार्य उत्तरदायित्व के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षक श्री अजीत तिवारी ने मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर को कम करने हेतु आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सराहना की। इस कार्यक्रम में बीपीएम सनोज त्यागी व बीसीपीएम सविता गौतम भी उपस्थित रहे।