December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विनय प्रदेश संरक्षक व भगवान जिलाध्यक्ष तो पवन जिला महासचिव नियुक्त हुए

बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) जिले के बरहज थाना क्षेत्र के मोहांव गांव स्थित डॉ शैलेन्द्र जयसवाल के आवास पर आईडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की प्रथम बैठक हुई। बैठक मे एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पाण्डेय ने, एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति एवं केन्द्रीय सुयंक्त प्रभारी अजय कुमार मिश्र, प्रदेश उपाध्यक्ष रोशन लाल से वार्तालाप के उपरांत विनय कुमार मिश्र को एशोसिएशन का प्रदेश संरक्षक व डॉ भगवान उपाध्याय को जिला अध्यक्ष देवरिया तथा पवन कुमार पाण्डेय को जिला महासचिव व डॉ शैलेन्द्र जयसवाल को चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में आये हुए मुख्यातिथि का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया, जबकि बैठक में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष रौशन लाल को माला पहनाकर कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है, उनके मान सम्मान अधिकारो के लड़ाई के लिए आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन एक बड़ा मंच है, जिसमें जुड़ने से आपको मजबूती मिलेगी। इसी क्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रौशनलाल ने कहा कि जैसे कि संजय पाण्डेय ने आपको सारी बातें बता दिया है, अब आवश्यकता है कि पत्रकारों को जोड़कर संगठन को मजबूत करें। वही पण्डित विनय मिश्र ने कहा कि आईडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों के सम्मान, व उनके हितों के लिए सतत संघर्ष करता रहेगा। आज मुझे उत्तर प्रदेश का संरक्षक नियुक्त किया गया,इस एसोसिएशन में अपने पद की गरिमा बनाये रखने हेतु पत्रकारों के अधिकारों की लड़ाई व एसोसिएशन को मजबूत करने के लिए हर वक्त ततपर रहूंगा।
डॉ भगवान उपाध्याय ने बताया कि आज के समय मे पत्रकारों का उत्पीड़न कुछ पत्रकार ही कर रहे है, और दूसरी बात यह हैं कि यूट्यूब के झांसे में आकर सच्चे पत्रकार बदनाम होते जा रहे है, उन्होंने कहा कि आज पत्रकार साथी उत्पीड़न के शिकार होते जा रहे है, अगर खबरों में सार्थकता हो, पक्षपात की खबर कदापि न करे , इससे कभी भी कोई भी साथी उत्पीडन का शिकार नही होगा।अगर किसी भी पत्रकार का उत्पीडन किया जा रहा है तो, उसकी अधिकारों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक आईडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन लड़ेगा, और आपके सम्मान को वापस दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, किन्तु जरूरत पड़ी तो न्याय दिलाने के लिए जेल भरो आंदोलन के लिए हम लोग तैयार रहेंगे।
जिला महासचिव पवन पाण्डेय ने कहा कि हम सारे पत्रकार भाई हैं, और हम सभी संगठनों के लिए लड़ाई लडेंगे।किसी भी पत्रकार के साथ यदि किसी प्रकार की दिक्कत होती हैं, तो हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का कार्य करेंगे। जिला स्वास्थ्य प्रभारी डॉ शैलेंद्र जायसवाल ने कहा कि पत्रकार समाज व देश का आईना होता हैं, जिस प्रकार गर्मी, जाड़ा, बरसात सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं में पत्रकार जान को जोखिम में डाल कर खबर इकट्ठा करता हैं, ऐसे में उनकी व उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी एक डॉक्टर की होनी चाहिए। मै डॉ शैलेंद्र जायसवाल पत्रकार साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता रहूंगा, और संगठन को मजबूत करने के लिए सतत प्रयास करता रहूँगा।