सुचार कानून व्यवस्था एवं मित्र पुलिसिंग के लिए प्रभारी निरीक्षक हुए सम्मानित
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)RKP NEWS।आदर्श समाज सेवा समिति द्वारा चलाये जा रहे कैम्पेंन “सम्मान आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज इंडो नेपाल सीमा स्थित कस्बा रुपईडीहा के वरिष्ठजनों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि आदर्श समाज सेवा समिति द्वारा “सम्मान आपके द्वार” कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में नि:स्वार्थ भाव से समाजहित में अतुलनीय /सराहनीय कार्य करने वाले वरिष्ठजनों, समाजसेवियों, कर्मचारियों, अधिकारियों, युवाओं, व्यापारियों को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन हेतु सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में आदर्श समाज सेवा समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पत्रकार संतोष मिश्रा के नेतृत्व में समिति प्रतिनिधि मंडल द्वारा रविवार को विगत पर्व शांति एवं सुचारु रूप से निपटाने, क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं मित्र पुलिसिंग में सराहनीय कार्य हेतु आदर्श थाना कोतवाली रुपईडीहा के लोकप्रिय प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक सहित कस्बा के वरिष्ठ समाजसेवी एवं वयोवृद्ध पूर्व ग्राम प्रधान रुपईडीहा देवशरण शुक्ला, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यापारी सुभाष चंद्र जैन “अंकल जी” तथा गंगा जमुनी संस्कृति के प्रतीक जामा मस्जिद के इमाम कशीद अहमद को माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। समिति के प्रतिनिधिमंडल में समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि व वरिष्ठ पत्रकार संतोष मिश्रा सहित महामंत्री जगराम वर्मा, संगठन मंत्री बद्री सिंह, समिति उपाध्यक्ष श्याम कुमार सिंह, सचिव राकेश कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार गिरि, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद कौसर मुख्य रूप से शामिल रहे। इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार शेर सिंह कसौंधन, शकील अहमद, संजय वर्मा, संतोष कुमार शुक्ला आदि भी मौजूद रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव