
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर के पूर्व सांसद स्व0 हरिकेवल प्रसाद कुशवाहा की जयंती लार बाईपास पर मनाया गया। सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके पुत्र वर्तमान सांसद रविन्दर कुशवाहा ने उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
हरिकेवल प्रसाद कुशवाहा चार बार सांसद सदस्य एवं दो बार विधायक रहे।सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि हरिकेवल प्रसाद का पूरा जीवन गांव, गरीब, किसान, दलित और वंचितों के लिए समर्पित रहा। सदन से लेकर सड़क तक गरीबों के हक के लिए संघर्ष किया।
हरिकेवल प्रसाद गरीबों, मजलूमों की आवाज थे। जहां भी शोषण व अन्याय हुआ और हरिकेवल प्रसाद के कान तक इसकी आवाज पहुंची तो वे संघर्ष करने जरूर पहुंचे।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू ने कहा कि
हरिकेवल प्रसाद जमीन से जुड़े नेता थे। आज के युवाओं को उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। स्व. पूर्व सांसद कार्यकर्ताओं के लिए अपना पूरा समय देते थे और उनके लिए लड़ाई लड़ते थे।उक्त अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश यादव,अजय दूबे वत्स,सुनील स्नेही,सत्यप्रकाश सिंह,सन्तोष पटेल,अशोक प्रजापति,राजेश शाह आदि मौजूद रहे।
More Stories
इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला: बिना ठोस वजह पति से अलग रहने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता
“अपनी ही जमीन पर बेगाना बना दलित परिवार”
ट्रांसफार्मर जलने से अतरौरा गांव में बिजली संकट