July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आखिर मौत से हार ही गया अखिलेश

22 फरवरी को मार पीट कर किया था अधमरा ,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) नगरपालिका बरहज, आजाद नगर दक्षिणी निवासी अखिलेश जायसवाल को 22 फरवरी, बुधवार को, पड़ोसी दुकानदार सहित आधा दर्जन लोगो ने दुकान में घुस कर धारदार हथियार से हत्या के नियत से मारपीट अधमरा कर दिया था,जिसपर बरहज पुलिस ने पाँच नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए, नामजद अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22फरवरी, बुधवार की सुबह दो दुकानदारों में ग्राहक के द्वारा सामान खरीदने को लेकर झड़प हुआ था। किन्तु मामले को शांत कराने को लेकर पुलिस के सामने सुलह समझौता हो गया था,किन्तु बुधवार की शाम पड़ोसी दुकानदार राजकुमार पुत्र स्व सीताराम द्वारा आधा दर्जन लोगों के साथ दुकान पर चढ़कर धारदार हथियार से अखिलेश के सर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया गया,जिससे अखिलेश के सर की हड्डी टूट गई और खून की धार बहने लगा। अखिलेश की हालत को देख स्थानीय लोगो द्वारा सीएचसी लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने गम्भीर हालत को देखते हुए देवरिया सदर अस्पताल भेज दिया, हालत न सुधरता देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया, अखिलेश की हालत में कोई सुधार न होने पर परिजनों ने अखिलेश को रेफर सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया,यहा के डॉक्टरों ने अखिलेश के सिर का ऑपरेशन किया। और उसे आईसीयू के वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया जहां अखिलेश अचेतन अवस्था में पड़ा रहा।किन्तु जिंदगी से जंग लड़ते लड़ते गुरुवार, 2 मार्च की रात करीब 8 बजे आखरी साँस ली।
माँ उषा देवी व पिता दयानन्द का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
अखिलेश काफी कुशाग्र बुद्धि का था उसने एलएलबी, एलएलएम और डीएलएड में शिक्षा प्राप्त की थी।उसका जज बनने का सपना था जिसके परिप्रेक्ष्य में उसने जज की परीक्षा दिया था।