July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गौशाला में अवैध तरीके से गौ रखने पर लगेगा जुर्माना-सीडीओ

गोरखपुर।(राष्ट्र की परम्परा)विकास भवन सभागार में सीडीओ संजय कुमार मीना की अध्यक्षता में ऑपरेशन कायाकल्प गोवंश आइजीआरएस खेल मैदान को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारीगणों के साथ बैठक कर सीडीओ संजय कुमार मीना ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जनपद के समस्त प्राथमिक पाठशाला में सभी मूलभूत सुविधाएं स्कूलों में उपलब्ध होने चाहिए सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि गौशालाओं में वही पशु रखे जाएंगे जो गणना के दौरान पाए गए थे अगर जांच करने के दौरान इससे अधिक गौ पाए जाते हैं तो गौशाला संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी सरकार द्वारा दिए गए गाइड लाइंस के अनुसार ही गौशाला में गौ रखे जाएंगे संबंधित अधिकारीगण इसका अनुपालन कराएंगे कराएंगे साथ में ही सीडीओ ने कहा कि आईजीआरएस का निस्तारण शत प्रतिशत गुणवत्ता युक्त निस्तारण करें जिससे वादी को न्याय संगत न्याय मिल सके ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर अपने-अपने ब्लॉक के अंतर्गत खेल मैदान ग्राम सभाओं में उपलब्ध कराएं जिससे गांव का खिलाड़ी अपने खेलों का प्रतिभा अपने गांव में दिखा सके और उसका निखार आ सके वह ब्लॉक और जिला स्तर पर अपने जिलों का प्रदर्शन कर सकें जिससे खिलाड़ियों को अपने प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए मौका मिल सके। बैठक में संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।