
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)l चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मना जीत वार्ड नंबर 9 की पीड़ित महिला, कजली देवी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मुनिलाल विश्वकर्मा मनबढ़, दबंग व बदमाश किस्म के व्यक्ति है। मुन्नीलाल विश्वकर्मा ने मेरे ससुर पतिराम विश्वकर्मा से 3:30 बिस्वा जमीन रजिस्ट्री करवाई, एवं जबरदस्ती गुंडई के बल पर चार बिस्वा जमीन कब्जा भी कर लिए, इतनाही नही जालसाजी के तहत उसी जमीन को आबादी कराकर दुबारा जमीन की मांग करने लगे हैं। पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे खेत में लगी, सरसो की फसल को मनबढ़, दबंग,मुनीलाल विश्वकर्मा,पुत्र सोनू विश्वकर्मा,एवं पत्नी गीता जबरदस्ती सरसों की फसल काटने लगे मेरे मना करने पर मुझको को तीनों लोगों ने लात घुसो से मारा पीटा है। इतना ही नही पीड़िता ने यह भी आरोप लगाते हुये कहा कि, हमारी इज्जत भी लूटने का प्रयास किये हैं। एवं शोर मचाने पर पहुंचे महिला के पति राजकुमार एवं एकलौते पुत्र कन्हैया विश्वकर्मा को भी मारे पिटे और जान से मारने की धमकियां भी दिये है। दबंग मुन्नीलाल विश्वकर्मा ने यह भी कहा है कि यदी शिकायत कही की तो, एकलौते बेटे को जिंदा भी दफनाने की धमकियां दी है। मुन्नीलाल ने यह भी कहा है कि प्रशासन मेरे हाथ में है सब पैसे पर बिकता है मैं जो चाहूंगा कर लूंगा। पीड़ित महिला ने चिरैयाकोट थाने में न्याय की गुहार लगाते हुये, लिखित तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच मे जुट गयी है।
More Stories
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!