November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्रीमद्भागवत कथा के पूर्व निकली भव्य कलश यात्रा

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के विकास खण्ड खलीलाबाद के ग्राम पंचायत बयारा के समय माता चौखड़िया धाम में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस यज्ञाचार्य, कथा व्यास आचार्य पंडित कंचन शुक्ल के मार्गदर्शन व सानिध्य में विधि-विधान से वेदी पूजन के पश्चात भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली। जिसमें पीतांबरधारी महिलाएं कलश सिर पर धारण कर प्रभु का गुणगान करते हुए बयारा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए ग्राम रसूलपुर के समस्त मंदिरों में पूजा-अर्चन करते हुए रसूलपुर रेलवे क्रॉसिंग, मिडिल स्कूल होते हुए नगर पंचायत मगहर के मुख्य मार्ग से चल कर आमी नदी से कलश में जल भरने बाद पुन: मगहर से इस्लामनगर, मोहम्मदपुर काठर व अशरफाबाद होते कार्यक्रम स्थल पहुंच कलश यात्रा समाप्त हुई।
कथा व्यास आचार्य पंडित कंचन शुक्ल ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से भक्त का कल्याण होता है और जीवन में सुख व शांति की प्राप्ति होती है। श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का अवसर बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त होता है।
जन सहयोग से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में आस-पास के गाँव के लोगों द्वारा सक्रिय सहभाग किया जा रहा है। कलश यात्रा में सामाजिक कार्यकर्ता समाजसेवी धर्मेंद्र यादव, राजीव यादव, महानंद पाल, गजपति सिंह, भूपेंद्र यादव,अनिल गौड़ संजय यादव, राजनाथ प्रधान रसूलपुर , हरिहर यादव , अनिल यादव , सुदीप यादव सहित विभिन्न गांवों हजारों नर-नारी उपस्थित रहे।