
(संवाददाता)
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा) गोडाउन बाहुल्य इलाका दापोडा रोड भिवंडी आकाश स्टोरेज ग्लोब कंपलेक्स, और निशी इंडस्ट्रीज सद्गुरू, कम्पाउंड रहनल में, करोड़ों रुपए का तांबा, ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। कंपनी मालिक ने तांबे के ठगी का मामला नरपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। नरपोली पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों के ऊपर भादवी की धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हैदराबाद की एक कंपनी से तांबे की छड़े कतर,दुबई, और सिंगापुर में निर्यात करने का बहाना बनाकर, जतिन शाह व रेहान शाह, हैदराबाद कंपनी के मालिक का ठगी करने के नियत से 1,14,204, किलो, तांबे की छड़े लिया था। जिसकी कीमत 7 करोड़ 74 लाख 84 हजार 434 रुपए बताई जा रही है। इस माल को,आकाश स्टोरेज ग्लोब दापोड़ा और निशी इंटरप्राइजेज, सद्गुरु कंपाउंड के हाल में रखा था। इस माल का विदेशों में निर्यात न करते हुए 4 करोड़ 46 लाख 28 हजार 497 रुपये का माल कंपनी को वापस कर दिया। शेष बचा हुआ माल 2करोड 19 लाख 64 हजार 837 रूपए का माल विदेश भेजने का बहाना बनाकर अपने पास रख लिया। इस घटना की जानकारी कंपनी के मालिक वीरेंद्र पुष्पराज भंडारी ने नरपोली पुलिस स्टेशन को दी, नरपोली पुलिस स्टेशन ने मालिक के शिकायत पर जतिन शाह, रेहान साहब व अन्य के खिलाफ भादवि की धारा 420,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक, रोहन शेलार कर रहे हैं।
More Stories
बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाने का देसी नुस्खा: 1 महीने में दिखेगा असर
इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला: बिना ठोस वजह पति से अलग रहने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता
रेल पटरी पर ट्रॉली पलटने से बड़ा हादसा टला, घंटों बाधित रही ट्रेन सेवा