Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेहिंदुस्तान पेपर के पत्रकार को मातृत्व शोक

हिंदुस्तान पेपर के पत्रकार को मातृत्व शोक

क्षेत्र के पत्रकारों ने बैठक, दी श्रदांजलि

कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)30 जुलाई…

स्थानीय पत्रकारों की एक बैठक शुक्रवार को कोपागंज स्थित अतिप्राचीन गौरीशंकर मंदिर पर हुई । बैठक में सभी उपस्थित पत्रकारो ने कोपागंज क्षेत्र से हिंदुस्तान पेपर से संवाददाता धीरेन्द्र त्रिपाठी की 62 वर्षीय माता व रिटायर्ड शिक्षिका कमलावती त्रिपाठी के आकस्मिक मौत पर गहरा शोक प्रकट किया ,साथ ही सभी ने दो मिनट का मौन रख गंतव्य आत्मा की शांन्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार पण्डित अजीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि उक्त रिटायर्ड शिक्षिका काफी मृदुभाषी स्वभाव की थी । वो अपने इस स्वभाव से हमेशा चर्चाओं में रही । वो अपने विद्यालयी कार्यकाल में डियूटी व बच्चों की शिक्षा को लेकर काफी सख्त थी । कहा कि उनकी इस आकस्मिक हुई मौत से एक युग का अंत हो गया । वही पत्रकार सन्तोष पांडेय ने कहा कि मृतक शिक्षिका को दो पुत्र व तीन पुत्रिया थी । उक्त शिक्षिका के इस आकस्मिक मौत को भुलाया नही जा सकता । 62 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका कोपागंज कस्वा में मुहल्ला हक़ीमपुरा की मूल निवासी थी । इस बैठक में पत्रकार अविनाश पाण्डेय, धीरेन्द्र चौरसिया, अफजल गनी, मुनीर आलम, अशोक ठाकुर पंकज तिवारी, सहित अनेको उपस्थित रहे । अंत मे सभी ने गंतव्य आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की।

संवादाता मऊ…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments