
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) कैंट पुलिस रेलवे बस स्टेशन के पास चोरी करने वाली अभियुक्ता को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । कैंट थाने पर दर्ज मुकदमे मु0अं0सं0 76/23 धारा 420/406/379 भादवि बढोत्तरी धारा 411 भादवि से सम्बंधित अभियुक्ता मीना निषाद पुत्र पलटू निषाद निवासी खास खुटान दक्षिणी टोला थाना गुलरिहा के कब्जे से 02 अदद चोरी के पीले धातु के गहने बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया । वादी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीर दिया गया था कि 31.01.2023 को रेलवे रोडवेज, बस स्टैण्ड के पास एक अदद नाक की नथूनी तथा एक जोडा कान का टप्स चोरी हो गई हैं लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अं0सं0 76/23 धारा 420/406/379 भादवि पंजीकृत किया गया जिसे आज केंट पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
More Stories
आगामी गणेश पूजन महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमनाथ मंदिर बैठक सम्पन्न
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश