गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) कैंट पुलिस रेलवे बस स्टेशन के पास चोरी करने वाली अभियुक्ता को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । कैंट थाने पर दर्ज मुकदमे मु0अं0सं0 76/23 धारा 420/406/379 भादवि बढोत्तरी धारा 411 भादवि से सम्बंधित अभियुक्ता मीना निषाद पुत्र पलटू निषाद निवासी खास खुटान दक्षिणी टोला थाना गुलरिहा के कब्जे से 02 अदद चोरी के पीले धातु के गहने बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया । वादी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीर दिया गया था कि 31.01.2023 को रेलवे रोडवेज, बस स्टैण्ड के पास एक अदद नाक की नथूनी तथा एक जोडा कान का टप्स चोरी हो गई हैं लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अं0सं0 76/23 धारा 420/406/379 भादवि पंजीकृत किया गया जिसे आज केंट पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती