Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला कारागार देवरिया का सचिव ने किया औचक निरीक्षण

जिला कारागार देवरिया का सचिव ने किया औचक निरीक्षण

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जे0पी0यादव के मार्गदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जिला कारागार देवरिया के बैरकों, पाकशाला तथा चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव इशरत परवीन फारूकी द्वारा सर्वप्रथम वहॉ उपस्थित निरूद्ध बंदियों का हाल-चाल जाना गया तथा उनकों विधिक जानकारियॉ दी गयी। सचिव द्वारा जिला कारागार देवरिया में बैरकों, पाकशाला में निरंतर स्वच्छता बनायें रखने पर जोर दिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कारागार के बैरक में निरूद्व बंदी मदन मिश्रा को विधिक सहायता व लोटन, तथा अर्जुन को दवा की व्यवस्था कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया। सचिव द्वारा जेल में स्थापित लीगल ऐड क्लीनिक का निरीक्षण करते हुये कहा कि यदि किसी बंदी को अपने मामलें में पैरवी की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर विधिक सहायता ले सकता हैं। तथा कारागार के पी0एल0वी को बन्दियों के समस्याओं को चिन्ह्रित करके आवश्यक सुझाव हेतु निर्देशित किया।
इस निरीक्षण के दौरान जेल कारापाल राजकुमार, उप कारापाल वन्दना त्रिपाठी एवं वन्दना, एंव कारागार फार्मासिस्ट दीपक, इत्यादि बन्दीरक्षक उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments