
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के विशेश्वरगंज बस स्टॉप निवासी कुंवर बहादुर पाठक व मां कुसुम लता पाठक के सुपुत्र अनुज आदर्श पाठक का यूपीपीएससी द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में नवां स्थान प्राप्त किया हैlइसकी परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने पर क्षेत्र के तमाम लोग उनके घर पहुँच कर शुभकामनाएं देने का तांता लगा हुआ हैl आदर्श पाठक ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा उन्होंने अपने पड़ोस के मोक्षद्वार इंटर कॉलेज से की थी तथा इण्टर की पढ़ाई सैनिक इंटर कॉलेज बहराइच तथा ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से किया थाl तैयारी लखनऊ में डीकोड एग्जाम संस्थान से की इस दौरान माता-पिता व परिवार के लोग तथा गुरुजनों तथा मित्रों को अपनी सफलता का श्रेय दे रहे हैं, शुभकामना देने वालों में ग्राम प्रधान कांधभारी पवन कुमार पाठक, पूर्व प्रमुख सच्चिदानंद पाठक, मंडल अध्यक्ष राजकुमार शुक्ला, कृष्ण बहादुर पाठक, रामबहादुर पाठक शशि भूषण पाठक, आकाश पाठक, अनुज पाठक, (आचार्य अमरनाथ पाठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय हिंदू सेवक संगठन संपूर्ण भारत) सहित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे l
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की