बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग एवं उपकरण योजना का पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलानें के लिए विभाग के पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण हो रहा है। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य द्वारा दी गयी।
उन्होंने इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जनपद के दिव्यांगजनों से अपील किया है जिनको कृत्रिमअंग एवं सहायक उपकरण यथा- ट्राइसाईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, श्रवण-यंत्र आदि की आवश्यकता है वह व्यक्ति निर्धारित अभिलेख के साथ विभागीय पोर्टल http://divyangjanup.upsdc.gov.in पर अपना आॅनलाइन आवेदन करायें। आवेदन करने में कोई समस्या होने पर किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास भवन, कक्ष-05 बलरमपुर में सम्पर्क कर सकते है।
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अनिवार्य अभिलेख जिसमें सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यू0डी0आई0डी0 कार्ड(40 प्रतिशत से अधिक हो), सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र(वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रु0 46080 तथा नगरीय क्षेत्र के लिए रु0 56460 से अधिक न हो), आधार कार्ड की छाया प्रति, सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत निवास/जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगता दर्शाते हुए एक फोटोग्राफ, उपकरण हेतु चिकित्साधिकारी की संस्तुति, यू0डी0आई0डी0 कार्ड/निर्वाचन कार्ड/हाई स्कूल प्रमाण पत्र एवं मोबाइल नम्बर देना अनिवार्य है।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव