December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्व.शरद यादव को मुम्बई में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी

मुम्बई (राष्ट्र की परम्परा)
समाजवादी आंदोलन के पुरोधा,मंडल आयोग की सिफारिशें लागू करवाने में प्रमुख भुमिका अदा करने वाले,पिछडे,दलित,शोषित, वंचितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले नेता शरद यादव के दु:खद निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु शोक सभा, कपिल क्लीनिक, केशव पाड़ा,पी.के.रोड,मुलुंड प.पर आयोजित की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवक एवम स्व.शरद यादव के सानिध्य में कार्य कर चुके नेता डॉ.बाबुलाल सिंह, किलाचंद यादव,कामरेड ऊदल (जौनपुर),चंद्रकांतइंदूलकर,डॉ.मिलिंद शेजवल,रमाशंकरतिवारी,एस.के.सिंह,डॉ.आर.एम.पाल,हीरालाल भणगे,समाज सेवी के.एन.सिंह (अध्यक्ष उत्तर भारतीय मित्र मंडल मुलुंड), डॉ अमरेंद्र बहादुर पटेल (अध्यक्ष निर्मला फाउंडेशन),हरिराम वर्मा (अध्यक्ष भारतीय कूर्मि समाज),
डॉ.सचिन सिंह (अध्यक्ष युवा ब्रिगेड एसोसिएशन),कांग्रेस नेता दयाशंकर सिंह, शरीफ खान, दीनानाथ यादव, कुणबी समाज विकास संघ के अध्यक्ष विनायक घाणेकर,सहित अनेक गणमान्य लोगों द्वारा शरद यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर बोलते हुए किलाचंद यादव, कामरेड ऊदल ने उन्हे पिछड़े, दलित,शोषित लोगों केअधिकारों के लिये लड़ने एवम उन्हे न्याय दिलाने वाला सशक्त,निर्भिक,कुशल नेता बतलाया। एवम उनके निधन को अपूरणीय क्षति बतलाया।
डॉ.बाबुलाल सिंह पटेल एवम चंद्रकांत इंदूलकर ने कहा कि वी.पी.सिंह सरकार में तमाम विरोध के बावजूद
मंडल आयोग की रिपोर्ट को लागू करवाने में अग्रणी भूमिका, शरद यादव ने निभाई। एवम पिछड़े लोगों को न्याय दिलाया। उन्होंने हमेशा युवकों, पढे लिखे लोगों को राजनीतिक गति
विधियों में आगे आने की प्रेरणा दी।उनके निधन से देश को गहरा आघात लगा है।
सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।