
पटना एजेंसी। रविवार को डुमराव के पथ के सड़की पुल के नहर में कारकेड में चल रही कोरानसराय थाने की गाड़ी पलट गई जिसमे अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे।बताया जा रहा है कि बक्सर से पटना लौटने के क्रम में इसके पीछे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की गाड़ी थी। ड्राइवर के सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई.। वहीं, घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए डुमरांव सदर अस्पताल में भेजा गया. इस घटना में चार पुलिसकर्मी और एक ड्राइवर घायल है।
More Stories
क्या होता है गुड फ्राइडे ? क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे ?
आधी सच्चाई का लाइव तमाशा: रिश्तों की मौत का नया मंच
पश्चिम बंगाल में अराजकता का आलम: भवानजी