यूपीएसएस के क्रय केंद्र रुस्तमपुर का प्रभारी मिला गायब, गोदाम सील, एफआईआर दर्ज
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में 54 धान क्रय केंद्रों का सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें कई केंद्रों पर गंभीर अनियमितताएं मिली।
तहसीलदार सदर आनंद नायक एवं डिप्टी आरएमओ बीसी गौतम ने यूपीएसएस द्वारा संचालित रुस्तमपुर केंद्र का औचक निरीक्षण किया। डिप्टी आरएमओ ने बताया कि क्रय केंद्र प्रभारी दीपक कुमार क्रय केंद्र से गायब मिले। क्रय केंद्र द्वारा 12,700 कुंतल धान का क्रय किया गया है, जिसमें से 2423 कुंतल धान ही मिलर को भेजा गया। शेष 10,277 कुंतल धान के संबन्ध में स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। उक्त केंद्र का गोदाम सील कर दिया गया है एवं क्रय केंद्र प्रभारी के विरुद्ध रामपुरकारखाना में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि किसानों से धान क्रय करने के बाद उसे क्रय केंद्र द्वारा संबद्ध मिलर के पास नियमानुसार भेजना होता है। आज क्रय केंद्रों द्वारा खरीदे गए धान, मिल को भेजे गए धान एवं स्टॉक में मिले धान की पड़ताल की गई है। भाटपाररानी तहसील में पीसीएफ द्वारा संचालित क्रय केंद्र परसिया छितनी सिंह में 2,198 कुंतल का अंतर मिला है। विपणन शाखा द्वारा संचालित भाटपार रानी ब्लॉक गोदाम में 1084 कुंतल का अंतर मिला है। बरहज में यूपीएसएस द्वारा संचालित बंजरिया भागलपुर, सलेमपुर तहसील के लार स्थित धान क्रय केंद्र, रुद्रपुर तहसील के गाजीपुर भैंसही, रामचक खोरमा, स्वीकृतपुरा एवं बेलवा दुबौली में कमियां मिली है। विस्तृत रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी महोदय को भेजी जा रही है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती