
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)13 मई..
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंछियों के लिए दाना पानी का इंतजाम करा रहा हैं। जिसके लिए विद्यार्थी परिषद की ओर से “सेल्फी विथ सकोरा” अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के तहत परिषद कार्यकर्ता व अन्य सामाजिक चेतना से जुड़े लोग पंछियों के लिए सकोरा में पानी व दाने का इंतजाम अपने घर के मुंडेर पर कर रहे हैं।
बहुत ही ज्यादे हो रहे उमस व भरी गर्मी में सब बेहाल हैं, तपिश बढ़ने के कारण तमाम जलस्रोत सुख गए हैं।ऐसे में पछियों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है। राष्ट्रीय कला मंच सह प्रमुख नम्रता मिश्रा ने बताया कि गर्मी में तमाम पंछी पानी की तलाश में भटकते रहते हैं। कई बार दूर दूर तक पानी नही मिलने पर तड़प तड़प के उनको अपना जान भी गवाना पड़ जाता हैं।
ऐसे में सभी को चाहिए कि पंछियों के लिए पानी का इंतजाम करें।इसे प्रेरित करने के लिए “सेल्फी विथ सकोर” अभियान की सुरूवात की गई है।
अभियान के तहत मिट्टी के छोटे पात्र में अपनी छत पर छाव में पानी और दाना रखकर सैल्फी लेनी है और इसे सोसल मीडिया पर पोस्ट करनी है ताकि इससे अन्य लोग प्रेरणा ले और पंछियों के दाना पानी का इंतजाम करें।
संवादाता देवरिया/बरहज..
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की