February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आमने सामने की टक्कर में एक कि मौत दो घायल

मईल/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)12 मई..
बरहज तहसील मईल थाना क्षेत्र ग्राम पिपरा रामधर के सामने दो बाईको के आमने सामने की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो गम्भीर रूप से घायल हो गए।
गुरुवार को एक बाइक सवार बडौद की तरफ से सलेमपुर जा रहा था और दूसरा बाइक सवार सलेमपुर से बरहज की तरफ आ रहा था कि रामधर पिपरा के पास तेज रफ्तार से आती हई बाइको की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे पिपरा रामधर के निवासी लाल बहादुर प्रसाद पुत्र भूखल प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि प्रदीप राजभर पुत्र भोला राजभर निवासी जोगापुर व करन राजभर पुत्र फुलेना राजभर गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक मईल द्वारा बताया गया कि रामधर पिपरा के पास आमने सामने की दो बाइको की टक्कर में रामधर पिपरा निवासी बहादुर प्रसाद की मौत हो गयी जबकि दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवरिया भेज दिया गया हैं तथा घायलों का इलाज कराया जा रहा है। जबकि परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

एक्सीडेंट में 1 की मौत 2 घायल
घायल को जिला अस्पताल इलाज के ले भेजा गया
मृतक को पोस्टमार्टम के सदर हॉस्पिटल में भेजा गया
एक्सीडेंट मैं घायल हुए दो व्यक्तियो की पहचान ग्राम जोगापुर के रहने वाले हैं जिनका
नाम
1 प्रदीप राजभर पुत्र भोला राजभर
2 करन राजभर पुत्र फुलेना राजभर ग्राम जोगापुर के रहने वाले हैं ।
वही मृत्यु हुए व्यक्ति की पहचान जो ग्राम पिपरा रामधर का रहने वाले लाल बहादुर प्रसाद पुत्र भूखल प्रसाद पहचान हुआ।

संवादाता देवरिया/बरहज…