कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
वेद प्रकाश यादव जिला समन्वयक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन डीपीएमयू कुशीनगर ने
अवगत कराया है कि, उ०प्र० कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत टूरिज्म एण्ड हास्पिटालिटी सेक्टर में प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु, जाहन्वी स्किल्स प्रा०लि० (मोबाईल न0 75181 17701) को नामित किया गया है, जिसके माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्लम्बिंग सेक्टर में, राजकीय आई0टी0आई0 पडरौना में भी निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिसमें 18 से 35 आयु वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, आय,जाति, निवास प्रमाण पत्र,के साथ दो फोटो एवं ई-मेल व मोबाइल नम्बर विवरण के साथ संस्थान में किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होकर, अपना निःशुल्क नामांकन कौशल विकास मिशन में करा सकते है तथा योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव