July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसडीएम व तहसीलदार शीत लहर से बचाव के हर प्रबंध करें -प्रमुख सचिव

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
प्रमुख सचिव राजस्व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शीतलहर से बचाव हेतु किए जा रहे,कार्यों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) द्वारा गूगल मीट के माध्यम से समस्त उपजिलाधिकारी,तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार से वार्ता कर निम्नांकित कार्यों को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया, की शीतलहर से बचाव हेतु अब तक कुल 30722 कंबल वितरित किए गए हैं। तहसीलों द्वारा किए गए मांग के सापेक्ष 11000 कंबल की आपूर्ति और कराई जा रही है, जिसको पारदर्शी रूप से निराश्रित, असहाय व कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में वितरित किया जाए।
समस्त उप जिला अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार रात्रि काल में भ्रमण रहते हुए, जो भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं उन्हें तत्काल रैन बसेरे में विस्थापित कराएं।
रैन बसेरों का स्वयं निरीक्षण करें। सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें और यदि अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता है, तो तत्काल मांग करें।
लाभार्थी जिन्हें कंबल उपलब्ध कराया जा रहा का विवरण अनिवार्य रूप से राहत पोर्टल पर अंकित करें।
कृत कार्रवाई की रिपोर्ट फोटोग्राफ आपदा प्रबंधन के व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रस्तुत करें।