July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दर्जा प्राप्त मंत्री द्वारा निरीक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
डॉक्टर देवेंद्र शर्मा अध्यक्ष राज्यमंत्री स्तर उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा, 3 जनवरी 2023 से 5 जनवरी तक का जनपद कुशीनगर में कार्यक्रम प्रस्तावित है । अध्यक्ष द्वारा 3जनवरी को जनपद कुशीनगर के पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन पर रात्रि विश्राम होगा। 4 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे से निरीक्षण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसके अंतर्गत जनपद के जिला अस्पताल, पीकू वार्ड, प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालय,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सीएचसी केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा।
इसी प्रकार अपरान्ह 2:30 बजे जिलाधिकारी कुशीनगर द्वारा, निर्धारित स्थान पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के टास्क फोर्स के नामित अधिकारी, पुलिस अधीक्षक (क्राइम) मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई,सहित सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी । मंत्री, पी डब्लू डी के निरीक्षण भवन पर रात्रि विश्राम करेंगे, तथा 5 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे दर्जा प्राप्त मंत्री जनपद कुशीनगर से सरकारी आवास लखनऊ हेतु प्रस्थान करेंगे।