
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) कारागार की साफ-सफाई व कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैया करायी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीएम व एसपी ने पाकशाला, जेल चिकित्सालय व कारागार की बैरकों का निरीक्षण कर जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि बन्दियों को कड़ाके की ठन्ड से राहत दिलाएं जाने के उद्देश्य से सभी माकूल बन्दोबस्त किए जाएं। इस अवसर पर जेल अधीक्षक राजेश यादव, डिप्टी जेलर देवकान्त वर्मा, शेषनाथ यादव व अनीता सक्सेना व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
More Stories
त्वचा रोगियों का निःशुल्क परीक्षण एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया
निरीक्षण आख्या उपलब्ध न कराने वाले अधिकारियों का वेतन हुआ बाधित
भाजपा के कुशासन से देश की जनता को निजात दिला सकती हैं सिर्फ कांग्रेस – सैयद जमाल अहमद