आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने विभिन्न थाना प्रभारियों द्वारा की गई जांच के आधार पर प्रदेश स्तर पर चिन्हित, आपराधिक माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह गैंग के दो सहयोगियों समेत कुल ग्यारह अपराधियों के कुकृत्यों की सतत निगरानी के लिए उनकी हिस्ट्री खोल दी है
पुलिस अधीक्षक द्वारा चिन्हित किए गए अपराधियों में लूट की घटनाओं के लिए कुख्यात अभियुक्त संजय सिंह पुत्र छविनाथ सिंह निवासी हरई इस्माइलपुर व अभियुक्त अरशद पुत्र अब्दुल निवासी ग्राम अतरकच्छा थाना क्षेत्र जीयनपुर की संगति जिले के कुख्यात अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह से है। इनके आपराधिक कृत्यों से आम जनता काफी भयभीत है, इनका स्वतंत्र विचरण जनहित एवं लोकहित में उचित नही है।
वहीं सरायमीर, फूलपुर, निजामाबाद, सिधारी, जीयनपुर, महराजगंज व थाना प्रभारी गम्भीरपुर की आख्या रिपोर्ट के आधार पर हत्या, लूट, गोकशी, चोरी तथा साइबर अपराध में लिप्त नौ अपराधियों के, आपराधिक क्रिया- कलापों पर सतत निगरानी हेतु हिस्ट्री खोली गयी। जिसमें गोकशी के मामले में आरोपित अभियुक्त बेचू कंकाली उर्फ खुर्शीद, निवासी नोनारी (कौरागहनी) थाना सरायमीर, अभियुक्त इरफान पुत्र अबु जफर, निवासी सदरूद्दीनपुर, थाना फूलपुर, अभियुक्त मेराज पुत्र सुफियान, निवासी कसाई मुहल्ला कस्बा थाना निजामाबाद तथा हत्या व लूट सहित कुल दस मामलों में आरोपित अभियुक्त शैलेन्द्र यादव उर्फ गुड्डू पुत्र बुद्दू यादव निवासी बभनौली माफी, थाना सिधारी व अभियुक्त गोपाल यादव पुत्र इन्द्रजीत यादव निवासी चकभाई खां थाना सिधारी तथा अभियुक्त वीरेन्द्र यादव पुत्र मेवालाल उर्फ डब्लू यादव निवासी कसड़ा आइमा, थाना जीयनपुर तथा गंभीरपुर थाना क्षेत्र के छांऊ ग्राम निवासी नदीम पुत्र शहाबुद्दीन शामिल हैं। इसी क्रम में चोरी की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त छोटू उर्फ आतिफ, निवासी मुड़ियार, थाना फूलपुर को भी चिन्हित किया गया है। इसी के साथ गुजरात प्रांत के आलावा जिले के महराजगंज क्षेत्र में साइबर अपराध के लिए कुख्यात अभियुक्त राहुल मौर्या उर्फ उदय मौर्या पुत्र शंकर मौर्या निवासी रामपुर, थाना महराजगंज को भी शामिल किया गया है।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार