February 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हमारा आंगन-हमारे बच्चे विषयक कार्यशाला आयोजित

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)l निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ‘हमारा आँगन -हमारे बच्चे’ विषयक कार्यशाला का भव्य आयोजन हुआl निपुण भारत मिशन के अंर्तगत हमारा आँगन -हमारे बच्चे कार्यशाला का भव्य आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी ठेकमा, संतोष कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी डी पी ओ ठेकमा सुभाष मौर्य तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एस आर जी जयशंकर सिंह रहे।कार्यक्रम का संचालन ए आर पी शैलेन्द्र उपाध्याय एवं पवन कुमार राय ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी एवं सी डी पी ओ के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया गया।कस्तूरबा गांधी विद्यालय ठेकमा की छात्राओं ने भव्य रंगोली का प्रदर्शन किया।कंपोजिट विद्यालय रवनिया एवं प्राथमिक विद्यालय बकेश के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।इस कार्यक्रम में ब्लॉक स्तरीय टीएलएम मेला कार्यक्रम भी हुआ।उक्त के क्रम में ए आर पी पवन कुमार राय के द्वारा, ई सी सी ई कार्यशाला के बारे में भी चर्चा की गई ।बच्चों के सर्वांगीण विकास की रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक बताया गया । कार्यशाला में आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय के नोडल शिक्षकों का संयुक्त रूप से हमारा आँगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम के बारे में बताया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ठेकमा, संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा की आधार है, आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे।यही बच्चे आगे चलकर प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने आते है। सी डी पी ओ सुभाष मौर्य ने समस्त आंगनबाडी बहनों को विद्यालय से समन्वय स्थापित करते हुए, अपना कार्य बखूबी पूरे लगन से करने का आह्वान किया ।इस अवसर पर ए आर पी मुन्नीलाल,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री जितेंद्र कुमार राय, योगेंद्र प्रसाद ,अध्यक्ष आशुतोष सिंह,सदाशिव तिवारी ,वार्डेन निशा मिश्रा, वेदप्रकाश सिंह,हरिप्रकाश,अनिल सरोज, ओमप्रकाश यादव,अलका राय,शालिनी राय,अनुपमा राय, राकेश यादव,अभिषेक राय,देवेंद्र सिंह,सहित समस्त आंगनबाड़ी और प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।