![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221230-WA0032-1024x768.jpg)
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि आगामी माह में द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित थाना दिवस/ समाधान दिवस 14 जनवरी से 25 मार्च तक रोस्टर के अनुसार जारी किया गया है। जनपद में थाना दिवस/ समाधान दिवस के सफल संचालन हेतु राजस्व, पुलिस और चकबंदी अधिकारियों को थाना वार नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जन सामान्य से प्राप्त शिकायतों की सुनवाई, उपस्थित प्रभारी अधिकारी द्वारा की जाएगी तथा शिकायत की प्रकृति के आधार पर पुलिस अथवा राजस्व कर्मियों अथवा संयुक्त रूप से आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। थाना समाधान दिवस का आयोजन प्रत्येक द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 2:00 के मध्य किया जाएगा।
इस संदर्भ में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा किसी भी थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा तथा अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा भी किसी भी थाना क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा।
More Stories
बलिदान दिवस पर याद किये गए परमवीर चक्र नायक शहीद जदुनाथ सिंह
भारतीय ज्ञान परंपरा के समाजशास्त्रीय पक्ष पर होगा दो दिवसीय विमर्श
बलिया में जमीनी विवाद बना खूनी संघर्ष: चाचा-भतीजे की हत्या, गांव में पसरा मातम