April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आरपीएफ ने चोर को पकड़ा

देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा ) 22 फरवरी..

देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे के समान चोरी करते समय आरपीएफ ने एक को पकड़ कर विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेजा।
देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के समीप पी डब्लू आई स्टोर के समीप एक युवक झोला में कुछ ले जाते समय ड्यूटी पे तैनात आरपीएफ सुरक्षा बल के जवान ने रोका तो भागने लगा। आरपीएफ ने दौड़ा कर पकड़़ कर पूछ ताछ किया अपना नाम
पता छोटे लाल पुत्र राम इकबाल गुप्ता मुडाडीह गांव सदर कोतवाली बताया। झोले की तलाशी के दौरान आठ रेल लाइन में लगने वाला पेंडल क्लिप मिला। आरपीएफ ने विधिक कार्रवाई करते हुए युवक को न्यायालय भेजा।
इस दौरान आरपीएफ इस्पेक्टर मनभरन ,हेड कास्टेबल परमेन्द्र राय, सत्य प्रकाश राय मौजूद रहें।

संवादाता देवरिया…