Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमजदूर युवक का खेत में मिला शव पुलिस कर रही जांच

मजदूर युवक का खेत में मिला शव पुलिस कर रही जांच

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) इंटरलॉकिंग ईंट प्लांट पर काम कर रहे युवक का खेत में शव मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्राम गोपिया थाना मोतीपुर निवासी कल्लू 28 पुत्र रामा दल जनपद श्रावस्ती के बेगमपुर में लगे इंटरलॉकिंग ईंट प्लांट पर काम करता था।कल्लु कल प्लांट से नवाबगंज बाजार सामान खरीदने के लिए आया हुआ था। लेकिन वापस न लौटने पर जब कई घंटे बीतने के बाद उसकी साथियों ने खोजबीन शुरू की तो शाम छह बजे के करीब पता चला कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत महादेवा गाँव के पास नहर की पटरी पर उसका शव पड़ा हुआ है। थाना प्रभारी राम समुझ प्रभाकर ने बताया कि मृतक युवक के आसपास नसे का सामान भी पड़ा हुआ था मृतक युवक के साथी बदलू पुत्र सादिक अली निवासी धौराहरा लखीमपुर की तहरीर पर मामला पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
वहीं घटना के संबंध में बताया जाता है। कि जहां युवक काम करता था वह जनपद श्रावस्ती थाना मल्हुपुर बेगमपुर गाँव का है। और जहाँ पर उसका शव मिला हुआ है वह नवाबगंज थाना क्षेत्र का महादेवा गाँव पड़ता है। जिसकी दूरी लगभग 1 किलोमीटर है इसी के चलते कल से मामला उलझा रहा। श्रावस्ती और नवाबगंज पुलिस दोनों के बीच लेकिन जिस स्थान पर शव पड़ा हुआ मिला था। वह नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत में आता है। वही कुछ लोगों से पता करने पर चला कि युवक काफी नशे का आदी था और 3 दिन पहले ही वह भट्टे से छुट्टी लेकर अपने घर चला गया था। फिर वापस कल ही आया था और सामान खरीदने नवाबगंज बाजार आया हुआ था उसका शव महादेवा गाँव के पास नहर की पटरी पर बरामद हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments