
आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गयी कार्रवाई
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के निर्देश पर आबकारी विभाग व थाना मटेरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के तहसील नानपारा क्षेत्र अंतर्गत थाना मटेरा के निहालपुरवा, गौरा धनौली में कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक सदर, नानपारा, महसी और मोतीपुर द्वारा मय स्टाफ आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी और लगभग 200 किग्रा लहन नष्ट किया गया। कार्यवाही के दौरान 2 अभियोग पंजीकृत किए गए और चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी सधांशु सिंह ने बताया कि जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर अभियान जारी रहेगा।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ