Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedक्राइमतेलगांना में घर में लगी भीषण आग, 6 लोगों की झुलसकर मौके...

तेलगांना में घर में लगी भीषण आग, 6 लोगों की झुलसकर मौके पर ही मौत

नयी दिल्ली एजेंसी।शनिवार को एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के छह सदस्य जिंदा जल गए। हादसे में घर के मालिक शिवय्या (50), उनकी पत्नी पद्मा (45), पद्मा की बड़ी बहन की बेटी मौनिका (23) और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई।यह घटना तेलंगाना के मंचर्याला जिले में हुई।

मंदमरी सर्कल के पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा, शिवय्या और उनकी पत्नी पद्मा तेलंगाना के मंदमरी मंडल के वेंकटपुर में घर में रह रहे थे। पद्मा की भतीजी मौनिका, दो बेटियों और एक महिला, जिसका नाम शांतैया है, दो दिन बाद उनके साथ शामिल हुईं।

प्रमोद कुमार ने आगे कहा कि “पड़ोसियों ने रात 12:00 बजे से 12:30 बजे के बीच उनके घर में भीषण आग की लपटें देखीं। इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों और फिर पुलिस को दी। जब तक हम वहां पहुंचे, पूरे घर में आग लग चुकी थी। जानकारी के मुताबिक, घर में मौजूद कुल छह सदस्यों की मौत हो चुकी है। पुलिस अधिकारी ने कहा, “आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments