November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दिव्यांगजनो हेतु आयोजित होने वाले शिविर की तिथियां संशोधित

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनुरिता ने बताया कि, जनपद में मेसर्स आराध्या इण्टर प्राइजेज रतलाम म0 प्र0 द्वारा 3 दिसम्बर से कृत्रिम अंग/कैलिपर्स हेतु शिविरों का आयोजन कर, जनपद के दिव्यांगजनो को लाभान्वित किया जा रहा है। जिसके क्रम में उन्होंने बताया कि विकास खण्ड परिसर मोतीचक , में विकास खण्ड मोतीचक एवं कप्तानगंज के दिव्यांगजन 17 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार विकास खण्ड परिसर सुकरौली में विकासखंड सुकरौली के दिव्यांगजनो हेतु 19 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे से शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि, उक्त शिविर में ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंग/कैलिपर्स , ट्राइसाइकिल, बैसाखी, व्हीलचेयर, कान की मशीन आदि की आवश्यकता हो वो अपने साथ दिव्यांगता प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र,आधार कार्ड एवं दो फ़ोटो के साथ ससमय उपस्थित हों, जिससे उनके लिये हाथ-पैर एवं कैलिपर्स बनवाकर लाभान्वित कराया जा सके।