कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) उपमा पाण्डेय की अध्यक्षता में उद्योग बंधु, श्रम बंधु व व्यापार बंधुओं की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई ।
उद्योग बंधु की बैठक में सर्वप्रथम पिछले कार्य वृत्ति व अनुपालन स्थिति जानी गयी। अपर जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं से अवगत हुए व संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिए।
उद्योग बंधु की बैठक में एक जनपद एक उत्पाद योजना, की प्रगति जानी गयी । ओ डी ओ पी योजना की प्रगति भी जानी गयी।इस दौरान स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं भी उपस्थित रहीं तथा बैठक में केला रेशा से बने उत्पाद,आचार मुरब्बा,बेकरी प्रोडक्ट,रेडीमेड गारमेंट,बैग निर्माण, आयुर्वेदिक च्यवनप्रास निर्माण से सम्बंधित वार्ता की गई।
जिला श्रम बंधु की बैठक में श्रम आयुक्त विजय यादव द्वारा क्षेत्र में औद्योगिक शांति की स्थिति बताई गई तथा सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याणकारी योजनाओं के तहत, चल रही योजनाओं की अधिकतम प्रगति के बारे में बताया गया। जनपद में चिन्हित बंधुआ श्रम की स्थिति तथा बाल श्रमिकों की स्थिति के बारे में भी बताया गया।
राज्य कर विभाग कुशीनगर के संदर्भ में व्यापार बंधुओं की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया तथा उसके उचित निस्तारण हेतु आश्वस्त किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार, श्रम आयुक्त विजय यादव वाणिज्य कर विभाग से डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर व असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर सुनील कुमार उपस्थित थे।
More Stories
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज
दूसरे दिन भी नहीं मिला अंकित वर्मा का शव पुलिस और परिजन परेशान
पूर्व प्रधानमंत्री पर की गई अभद्र टिप्पणी से बलिया में उबाल