बैरकों में सफाई व्यवस्था के दिये निर्देश
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जिला जज अशोक कुमार सिंह, जिलाधिकारी रमेश रंजन, चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट रविकांत यादव, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के द्वारा आज देवरिया जेल का निरीक्षण किया गया।
जेल परिसर में जाकर सभी उच्चाधिकारियों ने जनपद कुशीनगर के कैदियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी, उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। जिला जज द्वारा कैदियों से बात की गयी, और पूछा गया कि कोई दिक्कत तो नहीं है, स्वास्थ्य सुविधाएं , जमानत की स्थिति, वकील आदि के बारे में जायजा लिया।
सभी उच्चाधिकारियों ने देवरिया जेल में कुशीनगर के कैदियों से मुलाकात कर, उनके मामले के विधिक पहलुओं व समस्याओं के बारे में पूछताछ की ,उनके जमानत के संदर्भ में जानकारी ली तथा उनका समाधान भी बताया। उन्होंने कुछ कैदियों के आवेदन भी स्वीकार किये तथा जेलर के माध्यम से भी दरखास्त भिजवाने की बात की गयी। जिन कैदियों को अपने मामले में वकील की जरूरत थी, उन्हें आवेदन के माध्यम से वकील करने की सलाह दी। उच्चाधिकारियों द्वारा बैरकों का निरीक्षण भी किया गया। बैरकों में जाकर कैदियों को मिल रही मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया। कैदियों के लिए कंबल, चादर आदि का भी निरीक्षण किया गया।
जनपद न्यायाधीश ने कैदियों के लिए चिकित्सक की उपलब्धता, नाई की व्यवस्था व मिल रहे खाने के बारे में पूछताछ की तथा इस संदर्भ में जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बैरकों के अंदर साफ सफाई डस्ट बिन हेतु आवश्यक निर्देश जेल अधीक्षक बी0 एन0 मिश्रा को दिए, उन्होनें महिला कैदियों व बच्चे के संदर्भ में भी जानकारी प्राप्त की तथा जेल परिसर में व्यायाम, योग आदि की व्यवस्था के बारे में भी जाना।
वैसे कैदी जिनके कोई रिश्तेदार नहीं है उनके जमानत की पैरवी के संदर्भ में सरकारी वकील की व्यवस्था के बारे में भी जाना गया।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज