- हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- नौनिहालों की शिक्षा बेसिक शिक्षा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की जिम्मेदारी
राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)27दिसम्बर..
दुदही की ब्लाक प्रमुख रमावती देवी ने कहा कि प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्तर पर परिषदीय शिक्षक व पूर्व प्राथमिक स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री की भूमिका छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है। हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम सबकी जिम्मेदारियां तय करता है। वे सोमवार को दुदही बीआरसी परिसर में आयोजित हमारा आंगन, हमारे बच्चे व शिक्षकों द्वारा निर्मित टीएलएम प्रदर्शनी कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही देश का वास्तविक विकास संभव है। अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने निपुण भारत मिशन व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं बुनियादी शिक्षा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
सीडीपीओ रश्मि तिवारी ने आंगनबाड़ी केंद्र पर आईसीडीएस विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाली सामग्री के विषय में बताया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व कर किया। अतिथियों ने आइसीडीएस एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाए टीएलएम प्रदर्शनी के स्टालों का निरीक्षण किया जिसमें धर्मपुर पर्वत न्याय पंचायत को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस दौरान प्राशिसं के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार राय, एआरपी अनिल कुमार सिंह, देवेंद्र पांडेय, मनोज श्रीवास्तव, विनोद प्रसाद, विद्या सिंह, बाकेंबिहारी लाल, योगेंद्र शर्मा, प्रणव प्रकाश गिरि, विंध्याचल मणि त्रिपाठी, मनोहर पटेल, शिवशंकर तिवारी, दिनेश्वर प्रसाद गिरि, प्रभुनाथ सिंह, उपेन्द्र गुप्ता, शांति पांडेय, रीता वर्मा, रेनू मिश्रा, नीतू देवी आदि मौजूद रहे।
संवादाता कुशीनगर…
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर