कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया ने बताया कि 12 दिसंबर को खड्डा में, ट्रेन दुर्घटना में घायल युवती के उपचार के संदर्भ में एम्बुलेंस नहीं उपलब्ध होने के वायरल हो रहे वीडियो, के संदर्भ में प्रकरण की जांच करने पर पाया गया कि घायल युवती, पुष्पा साहनी को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा तुर्कहा पर लाया गया, जहां उस समय ओपीडी में तैनात चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय कुशीनगर रेफर किया गया। जांच में पाया गया कि घायल युवती को एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि, एंबुलेंस उपलब्ध ना कराए जाने पर जे0वी0के0 एंबुलेंस कंपनी जनपद कुशीनगर के प्रोग्राम मैनेजर पवन, के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु कंपनी को निर्देशित किया गया है, एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा को चेतावनी देते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित किया गया है।
More Stories
मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजन के लाभार्थियों को विधायकगण ने दिया प्रमाण पत्र
जिलाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल