December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने सड़क निर्माण के प्रगति की समीक्षा किया

गोण्डा(राष्ट्र की परम्परा) शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से संबंधित सड़क निर्माण के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में एक्सईएन प्रांतीय खंड, निर्माण खंड-1, निर्माण खंड-2 एवं एक्सईएन आरईडी तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से सड़क निर्माण के प्रगति के संबंध में गहन समीक्षा की। समीक्षा में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित निर्माण खंड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि निर्माणाधीन सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाएं और पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराएं तथा जिन सड़कों का निर्माण कार्य धनाभाव के कारण नहीं हो पा रहा है, उनके लिए शासन स्तर से धनराशि की मांग समय से कर लिया जाए ताकि सड़कों का निर्माण कार्य समय से कराया जा सके।