शंकराचार्य अपमान व बटुकों पर पुलिस अत्याचार के विरोध में मऊ में हुआ बुद्धि-शुद्धि यज्ञ, सरकार से माफी की मांग
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। प्रयागराज माघ मेले के दौरान शंकराचार्य जी के कथित अपमान और बटुकों पर पुलिस द्वारा किए गए अत्याचार के विरोध में मंगलवार को जनपद मऊ के कोपागंज स्थित ऐतिहासिक गौरीशंकर मंदिर परिसर में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी मऊ के पूर्व महासचिव गौरव कुमार राय के आह्वान पर आयोजित हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि की कामना की गई।
ये भी पढ़ें – पंचांग: जानें शुभ-अशुभ समय और राहुकाल
कार्यक्रम के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ संपन्न कराया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, धार्मिक आस्थावान और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि शंकराचार्य जैसे सनातन धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु के साथ हुआ व्यवहार निंदनीय है और इससे पूरे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।
सत्ता के अहंकार में धर्मगुरुओं का अपमान: गौरव कुमार राय
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौरव कुमार राय ने कहा कि योगी सरकार सत्ता के अहंकार में सनातन धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु का अपमान कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि माघ मेल में बटुकों के साथ जिस प्रकार का दुर्व्यवहार किया गया, वह सरकार की धर्म-विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि इस घटना से देशभर के सनातन धर्मावलंबियों में गहरा आक्रोश है।
ये भी पढ़ें – आज का मूलांक भविष्यफल: कौन सा मूलांक देगा धन और सफलता?
भाजपा केवल वोट की राजनीति करती है: उमाशंकर सिंह
वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि भाजपा हमेशा धर्म की आड़ में राजनीति करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदुओं की भावनाओं को भड़काकर सत्ता हासिल करना भाजपा की पुरानी रणनीति रही है, जबकि जमीनी स्तर पर धर्मगुरुओं और धार्मिक परंपराओं का सम्मान नहीं किया जा रहा।
धर्म और ब्राह्मण विरोधी है सरकार: रत्नेश राय
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रत्नेश राय ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार का रवैया धर्म और ब्राह्मण समाज के प्रति विरोधपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य जी का अपमान और बटुकों पर पुलिसिया अत्याचार इसका स्पष्ट प्रमाण है।
ये भी पढ़ें – 28 जनवरी से जुड़ा स्वर्णिम इतिहास
सार्वजनिक माफी की मांग
वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह ने सरकार से शंकराचार्य जी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार सच में सनातन संस्कृति का सम्मान करती है, तो उसे अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए।
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अबसार अहमद, वीरेंद्र कुशवाहा, छोटेलाल, प्रकाश मौर्य, रोशन विश्वकर्मा, जितेंद्र चौहान, अमित चौहान सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे।
