April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आउट आफ स्कूल बच्चों के संबंध में प्रशिक्षित हुए प्रधानाध्यापक

  • नोडल अधिकारी के रुप में प्रधानाध्यापकों का तीन दिनों तक चला प्रशिक्षण

राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)18 दिसम्बर..


शनिवार को दुदही बीआरसी परिसर में दुदही विकास खंड के प्रधानाध्यापकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण में 5 वर्ष से 14 वर्ष के आउट आफ स्कूल बच्चों को विद्यालय में प्रवेश तथा उनके शिक्षा के स्तर के उन्नयन पर अध्यापकों को विभिन्न जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण में सवाल-जवाब के जरिए संवाद कायम करते हुए जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षक एआरपी अनिल सिंह, देवेंद्र पांडेय, मनोज श्रीवास्तव, रामेश्वर यादव, विनोद प्रसाद ने प्रधानाध्यापकों को बताया कि विद्यालय में पढ़ाई के लिए न आने वाले बच्चों को सबसे पहले चिन्हित करें, इसके बाद उम्र के हिसाब से कक्षा निर्धारित कर उन्हें शिक्षा का महत्व समझा विद्यालय आने के प्रेरित करने की बात कही।

बीइओ अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि कमजोर बच्चों का बौद्धिक स्तर का सुधारने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं चलाएं। सामुदायिक शिक्षा के जिला समन्वयक उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि शासन की मंशा है कि कोई भी बच्चा अशिक्षित न रहे, इसको पूरा करने में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। इस दौरान शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार राय, विद्या सिंह, प्रणव प्रकाश गिरी, जवाहर प्रसाद, योगेंद्र शर्मा, नूर मुहम्मद, अशोक यादव आदि उपस्थित रहे।

संवादाता कुशीनगर…