Sunday, January 25, 2026
HomeNewsbeatजमीन विवाद में मारपीट, संत कबीर नगर में सियासी हलचल

जमीन विवाद में मारपीट, संत कबीर नगर में सियासी हलचल

संत कबीर नगर जमीन विवाद में युवक की पिटाई का आरोप, सत्तारूढ़ दल के विधायक पर गंभीर सवाल

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में जमीन विवाद को लेकर एक युवक के साथ कथित मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ दल के विधायक की कथित शह पर उनके करीबी लोगों ने युवक को जबरन कार में बैठाया और ईंट भट्ठे पर ले जाकर बेरहमी से पिटाई की। आरोप यह भी है कि इस दौरान युवक का आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया।
परिजनों के अनुसार, मारपीट के बाद युवक के बेहोश हो जाने पर आरोपी उसे हाईवे किनारे फेंककर फरार हो गए। राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों की निगरानी में युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें – देवरिया में उत्तर प्रदेश दिवस 77वां स्थापना दिवस 2026 पर हुआ रंगारंग सांस्कृतिक प्रदर्शन

पीड़ित के भाई द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि युवक लंबे समय से संबंधित जनप्रतिनिधि के साथ रहकर काम करता था। आरोप है कि जमीन विवाद की जड़ लखनऊ में खरीदी गई एक जमीन है, जिसमें युवक का भी आर्थिक योगदान बताया जा रहा है। इसी लेन-देन और स्वामित्व को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव चल रहा था।
तहरीर के अनुसार, 20 जनवरी को युवक एक निमंत्रण कार्यक्रम से लौट रहा था, तभी कार सवार लोगों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद उसे जबरन कार में बैठाकर ईंट भट्ठे पर ले जाया गया, जहां कथित रूप से पिटाई की गई। यह मामला संत कबीर नगर जमीन विवाद के रूप में अब चर्चा का विषय बन गया है।

ये भी पढ़ें – जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती पर युवाओं को मिला प्रेरणादायी संदेश

वहीं, विधायक पक्ष ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि विरोधी उनकी छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं और सच्चाई जांच के बाद सामने आएगी।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जांच निष्पक्ष होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments