बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार की सुबह बरहज नगर में भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया। रैली का उद्देश्य नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करना और युवाओं में मताधिकार के महत्व को समझाना रहा।कार्यक्रम में बी.आर.डी. पीजी कॉलेज, श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज, बी.आर.डी. पीजी महिला डिग्री कॉलेज, श्रुति कीर्ति महाविद्यालय एवं जेनिथ स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। रैली का शुभारंभ बी.आर.डी. पीजी कॉलेज के ग्राउंड से हुआ, जिसे उपजिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी, तहसीलदार बरहज, नायब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी एवं थानाध्यक्ष बरहज द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।मतदाता जागरूकता रैली बरहज नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए अटल तिराहा, रुद्रपुर स्टैंड होते हुए तहसील प्रांगण में सम्पन्न हुई। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने “पहले मतदान, फिर जलपान”, “लोकतंत्र की शान, मतदान” जैसे नारों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहा। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश दिवस 2026 पर विकास, संस्कृति और सुशासन का उत्सव
उपजिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी द्वारा सीमा सिंह, संतोष कुमार सिंह, ओम प्रकाश भारती, रजनिश, कुसुम सिंह, राम ध्यान सिंह सहित कई बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।अपने संबोधन में उपजिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता से ही लोकतंत्र सशक्त होता है और युवाओं की भागीदारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है। कार्यक्रम के समापन के बाद राजस्व विभाग बनाम शिक्षा विभाग के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ, जिसमें बरहज तहसील की टीम विजेता रही।
