मैनपुरी एजेंसी। लोकसभा उपचुनाव की मतगणना अपने अंतिम पड़ाव में है. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह की बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव रिकॉर्ड 2 लाख 51 हजार वोट से अधिक वोट से मैनप से चुनाव एक तरफा जीत गयी है।डिंपल यादव की यह जीत रिकॉर्ड मत के साथ हैं और जीत हासिल कर ली।, इस जीत को देखते हुए ये कहना बिल्कुल सही होगा कि डिंपल को मैदान में उतारना सपा का सबसे सही निर्णय साबित हुआ है. डिंपल ने जिस तरह से यहां घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग, उसका असर अब साफ नजर आ गया यादव परिवार की वर्चवता कायम रहा।
डिंपल यादव इससे पहले कन्नौज की सांसद रह चुकी हैं. डिंपल ने अपनी पढ़ाई बठिंडा, पुणे और अंडमान निकोबार द्वीप समूह से पूरी की है।उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से वाणिज्य संकाय में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूर्ण की.मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही उन्होंंने यहां चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली. सपा का गढ़ होने के बाद भी अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने यहां एक के बाद एक जनसभा कर लोगों को बताया कि ये चुनाव मुलायम सिंह यादव का चुनाव है. उनके सम्मान का चुनाव है। चुनाव में रघुराज शाक्य भाजपा को जहां 2 लाख 86 हजार से ऊपर मत प्राप्त हुए वही मुलायम यादव के बहु व पूर्व सांसद कनोज डिम्पल यादब को 5 लाख 38 हजार से ऊपर मत दे लगभग ढाई लाख मतों से मैनपुरी का सांसद निर्वाचित कर दिया गया।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया