Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेडीएम के प्रयास से मात्र कुछ घण्टों में एक परिवार को मिली...

डीएम के प्रयास से मात्र कुछ घण्टों में एक परिवार को मिली खतौनी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)16 दिसम्बर…

क्षमा मिश्र पत्नी स्व. बृजेश कुमार मिश्रा ने जिलाधिकारी के जनता दर्शन में उपस्थित होकर बताया कि वह ग्राम मनिहारी, पो. पाड़े चौरा, तहसील करनैलगंज, दा. गोड़हिया नं.-1, तहसील कैसरगंज की निवासिनी है। उसके द्वारा परिवार की नकल, आधार व मृत्यु प्रमाण-पत्र के साथ 05 अगस्त 2021 को तथा आई.जी.आर.एस. के माध्यम से 09 नवम्बर 2021 के माध्यम से खाता संख्या 71 में ग्राम चकपिहानी के मृतक खातेदार स्व. बृजेश कुमार मिश्रा पुत्र वेदानन्द मिश्रा के स्थान पर मृतक की पत्नी क्षमा मिश्रा, पुत्र सौरभ मिश्रा व वीरेश मिश्रा पुत्रगण स्व. बृजेश कुमार मिश्रा का नाम दर्ज किये जाने के सम्बन्ध में अनुरोध किया गया था। परन्तु उसके परिवार का विवरण अब तक दर्ज नहीं हो सका है।
जनता दर्शन में क्षमा मिश्र पत्नी स्व. बृजेश कुमार मिश्रा की ओर से प्राप्त हुए आवेदन-पत्र का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने उप जिलाधिकारी कैसरगंज को निर्देश दिया कि प्रार्थिनी के प्रार्थना-पत्र को तत्काल निस्तारित किया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने मात्र इतने से ही संतोष नहीं किया बल्कि फरियादी से कहा कि वे अभी कुछ देर में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शरीक होने के लिए तहसील कैसरगंज पहुॅचेंगे। आप स्वयं अथवा अपने किसी निकट सम्बन्धी के माध्यम से आज ही दुरूस्त खतौनी की नकल भी प्राप्त कर लें।
उल्लेखनीय है कि प्रकरण के त्वरित निस्तारण के आदेशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए तहसील प्रशासन द्वारा तत्काल खाते में मृतक के परिवार का विवरण दर्ज कर खतौनी तैयार की गयी और जिलाधिकारी अपना वचन निभाते हुए तहसील कैसरगंज पहुॅचकर फरियादी क्षमा मिश्र पत्नी स्व. बृजेश कुमार मिश्रा के मामा बृजेश शर्मा को दुरूस्त खतौनी की नकल सौंपकर मात्र कुछ घण्टों में एक परिवार की समस्या का समाधान करा दिया। खतौनी प्राप्त करते हुए फरियादी मिश्र के मामा ने जिलाधिकारी के प्रति आभार भी ज्ञापित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब चन्द्र शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

संवादाता बहराइच..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments