Saturday, January 24, 2026
HomeNewsbeatसुखपुरा शिवलिंग चोरी मामला: पुलिस खुलासे से नाराज़ लोग, 27 जनवरी से...

सुखपुरा शिवलिंग चोरी मामला: पुलिस खुलासे से नाराज़ लोग, 27 जनवरी से धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सुखपुरा स्थित प्राचीन बुढ़वा शिव मंदिर से शिवलिंग चोरी के मामले में पुलिस द्वारा किए गए खुलासे को लेकर क्षेत्रीय लोगों में भारी असंतोष देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस का खुलासा अधूरा है और जब तक चोरी हुए शिवलिंग की बरामदगी नहीं होती, तब तक वे संतुष्ट नहीं होंगे।

इसी को लेकर रविवार को ग्राम पंचायत सुखपुरा सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों की एक आवश्यक बैठक मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में आगे की आंदोलनात्मक रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

24 जनवरी तक शिवलिंग बरामद नहीं हुआ तो आंदोलन तेज
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पहले से तय धार्मिक कार्यक्रम—जल यात्रा, पूजा-पाठ, रुद्राभिषेक और 25 जनवरी को होने वाला वृहद भंडारा—निर्धारित समय के अनुसार ही संपन्न कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें – सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की हुई गहन जांच

ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि 24 जनवरी तक शिवलिंग की बरामदगी नहीं होती है, तो 25 जनवरी की दोपहर बाद जनपद के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद भी प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने पर 27 जनवरी से शहीद स्मारक पर विशाल धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

धार्मिक आस्था से जुड़ा मामला, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि यह मामला उनकी धार्मिक आस्था से जुड़ा है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। लोगों ने दो टूक कहा कि जब तक शिवलिंग की बरामदगी नहीं हो जाती, आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।
बैठक में बृजनाथ सिंह, रविंद्र नाथ उपाध्याय, प्रमोद सिंह, पुण्यदेव उपाध्याय, उमेश सिंह, राकेश सिंह, रोहित सिंह, समरेंद्र सिंह, मनीष सिंह, बबुआ जी, अमित सिंह, बसंत सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव का हुआ भव्य आयोजन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments