गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए केदारनाथ की पवित्र देवदार की लकड़ी से निर्मित एक विशेष शेरों वाली कुर्सी उत्तराखंड से लाई गई है। यह कुर्सी अपनी विशिष्ट बनावट, धार्मिक प्रतीकात्मकता और सख्त प्रशासनिक छवि के अनुरूप डिजाइन के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह विशेष कुर्सी केदारनाथ के देवदार की लकड़ी से तैयार की गई है। कुर्सी पर शेरों की आकर्षक नक्काशी की गई है, जो योगी आदित्यनाथ के सशक्त नेतृत्व और दृढ़ प्रशासनिक शैली का प्रतीक मानी जा रही है। कुर्सी का डिजाइन उत्तराखंड के प्राचीन मंदिरों की स्थापत्य शैली से प्रेरित है और इसे भगवा रंग में तैयार किया गया है।
देवदार की लकड़ी से बनी इस कुर्सी की एक खास विशेषता यह भी है कि इससे प्राकृतिक सुगंध निकलती है, जिससे जहां भी यह रखी जाएगी वहां वातावरण सुगंधित रहेगा।
बताया जा रहा है कि यह कुर्सी उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री (कर्नल रिटायर्ड) अजय कोठियाल की ओर से उपहार स्वरूप दी गई है। मकर संक्रांति के अवसर पर 15 जनवरी को गोरखपुर पहुंचकर यह कुर्सी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी गई।
