Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedक्रेन की टक्कर से पलटी बस, बड़ा हादसा टला

क्रेन की टक्कर से पलटी बस, बड़ा हादसा टला

गोरखपुर-देवरिया बस हादसा: क्रेन की टक्कर से बस पलटी, दर्जनों यात्री घायल

महराजगंज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क )गोरखपुर-देवरिया बस हादसा गुरुवार को उस समय एक बड़े हादसे में बदल गया, जब गौरीबाजार में एक महराजगंज से गोरखपुर रुद्रपुर होते हुए मदनपुर (देवरिया) जा रही थी बस को एक क्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में करीब तीन दर्जन यात्री सवार थे और हादसे में लगभग सभी यात्री घायल हो गए।

ये भी पढ़ें – ऑपरेशन कन्विक्शन से बढ़ी सजा की दर, गंभीर अपराधों में अपराधियों पर कसा शिकंजा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस महराजगंज से मदनपुर देवरिया की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक सामने से आ रही क्रेन ने बस को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।
हादसे में हमीद नगर मोहल्ला, थाना महराजगंज, जिला महराजगंज निवासी 65 वर्षीय कमर जहां बेगम, उनके पुत्र 47 वर्षीय मुहम्मद फारूक, अख्तर, मुहब्बत, अफजल अंसारी सहित अन्य यात्री घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, मां-बेटे समेत कई घायलों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि कुछ यात्रियों को हाथ-पैर और सिर में चोट लगी है।
सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की टीम लगातार इलाज में जुटी है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के मुताबिक, अधिकतर घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है और किसी की भी जान को फिलहाल खतरा नहीं है।

ये भी पढ़ें – दिल्ली पुलिस–लॉरेंस बिश्नोई गैंग मुठभेड़: दो शूटर गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन व बस को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। प्रारंभिक जांच में क्रेन चालक की लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस ने क्रेन को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है।
यह गोरखपुर-देवरिया बस हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की निगरानी पर सवाल खड़े करता है। अगर समय रहते स्थानीय लोगों ने मदद न की होती, तो हादसे में जानमाल का नुकसान और बड़ा हो सकता था। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments