महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर चौक में आयोजित होने वाले खिचड़ी मेले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मेला क्षेत्र को अभेद्य सुरक्षा घेरे में तब्दील कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने गोरखनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन की तैयारियों का गहन जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मेले के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसपी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षित आवाजाही, प्रभावी निगरानी और आपातकालीन सेवाओं की तत्परता सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग, पुलिस बल की तैनाती और कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली का भी निरीक्षण किया गया।
ये भी पढ़ें – बैंक से रुपये निकालते ही बुजुर्ग ठगा गया, कागज की गड्डी थमाकर 26 हजार उड़ाए
ड्रोन और CCTV से चप्पे-चप्पे पर नजर
खिचड़ी मेले की सुरक्षा को तकनीकी रूप से और अधिक मजबूत किया गया है। मंदिर परिसर के भीतर 35 CCTV कैमरे और बाहर 65 CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी 24 घंटे निगरानी पुलिस कंट्रोल रूम से की जा रही है। इसके साथ ही दो ड्रोन कैमरों के माध्यम से मेला क्षेत्र, पार्किंग स्थल और प्रमुख आवागमन मार्गों पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिसकर्मियों की भी पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है।
भीड़ और यातायात प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम
भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मंदिर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर आठ पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं। जाम की स्थिति से बचाव के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। बड़ी गाड़ियों को झंझनपुर चौराहे से थाना सिंदुरिया होते हुए निचलौल मार्ग की ओर डायवर्ट किया जा रहा है, ताकि नगर क्षेत्र में यातायात प्रभावित न हो।
पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से शांति, अनुशासन और सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और पुलिस द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, जिससे खिचड़ी मेले का आयोजन सुरक्षित, व्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
