महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला: आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के भिटौली थाना क्षेत्र से महिला की सुरक्षा, सम्मान और अस्मिता को झकझोर देने वाला गंभीर मामला सामने आया है। गांव की एक महिला ने अपने ही गांव के युवक पर दुष्कर्म के प्रयास, आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उसी के जरिए लगातार ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। यह मामला न केवल महिला अपराध की गंभीरता को उजागर करता है, बल्कि डिजिटल अपराधों के बढ़ते खतरे की ओर भी इशारा करता है।
पीड़िता की तहरीर पर भिटौली पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध संख्या 277/15 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 333, 351, 3, 641, 77, 308 (1) तथा आईटी एक्ट की धारा 67 में मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत में महिला ने बताया कि आरोपी युवक ने उसकी अस्मिता से खिलवाड़ करने का प्रयास किया और घटना का वीडियो बनाकर उसे डराने-धमकाने लगा। वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर वह लंबे समय से महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था।
ये भी पढ़ें – रूस-यूक्रेन युद्ध: रूस रोज खो रहा 1,000 सैनिक, जेलेंस्की ने बताया ‘पागलपन’
लगातार भय, तनाव और सामाजिक बदनामी के डर से जूझ रही महिला ने साहस जुटाकर पुलिस का दरवाजा खटखटाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए भिटौली थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक इन्द्रजीत को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय महराजगंज में पेश किया गया, जहां आगे की न्यायिक कार्यवाही जारी है।
ये भी पढ़ें – अंधेरे में मौत की दस्तक: खेत और पोखरी के पास तेंदुए का हमला, इलाके में हाई अलर्ट
इस संबंध में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिला अपराध और साइबर ब्लैकमेलिंग जैसे मामलों में पुलिस किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतेगी।
यह महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला समाज के लिए चेतावनी है कि अपराधी अब तकनीक का दुरुपयोग कर महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। ऐसे मामलों में पीड़िताओं का सामने आना और पुलिस की त्वरित कार्रवाई यह संदेश देती है कि कानून महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
