खेल के मैदान से राष्ट्र निर्माण तक: नगर खेल कुंभ के माध्यम से युवाओं को अनुशासन और राष्ट्रीय चेतना से जोड़ रहा अभाविप
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा खेल डेस्क)।खेल केवल शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन नहीं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रीय चेतना के निर्माण का सशक्त माध्यम है। इसी उद्देश्य को साकार करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) एवं खेलो भारत देवरिया नगर इकाई द्वारा आयोजित नगर खेल कुंभ का भव्य और सफल आयोजन किया गया। इस खेल महाकुंभ के अंतर्गत जनपद के विभिन्न नगर क्षेत्रों में अलग–अलग खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं, जिनमें बड़ी संख्या में युवाओं और खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
नगर खेल कुंभ में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को रविंद्र किशोर शाही स्टेडियम, देवरिया में आयोजित पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण और नगर क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराना रहा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय खेलो भारत की संयोजिका अर्पिता मलिक प्रवासी अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नगर खेल कुंभ जैसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थी परिषद युवाओं को खेल, अनुशासन और राष्ट्रीयता से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव ने विद्यार्थियों को शारीरिक गतिविधियों से दूर कर दिया है, जिसका नकारात्मक असर उनके मानसिक और शारीरिक विकास पर पड़ रहा है। ऐसे में अभाविप खेलों के माध्यम से युवाओं को पुनः मैदान की ओर लौटाने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें – साधु बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता में अमाव की शानदार जीत, गोसलपुर को छह विकेट से हराया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभाविप के विभाग सह प्रमुख डॉ. राघवेंद्र पांडेय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत कार्य कर रहा है। परिषद से जुड़कर युवा समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।
वहीं जिला प्रमुख डॉ. अभिनव सिंह ने कहा कि खेल कुंभ के माध्यम से छोटे नगरों और ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को पहचान मिल रही है। खेलो भारत का यह प्रयास खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
ये भी पढ़ें – विश्व कप टीम से बाहर, लेकिन लक्ष्य से नहीं भटके शुभमन
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रांत छात्र शक्ति संयोजक प्रभात राय ने किया। इस अवसर पर प्रांत सह मंत्री शुभम गोविंद राव, कार्यक्रम संयोजक अमन त्रिपाठी, विभाग संगठन मंत्री प्रशांत मणि, जिला संगठन मंत्री सात्विक श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कला मंच संयोजिका रानी दुर्गावती सहित अनेक कार्यकर्ता और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
नगर खेल कुंभ ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि यदि युवाओं को सही दिशा और मंच मिले, तो वे खेल के माध्यम से न केवल स्वयं को बल्कि राष्ट्र को भी गौरवान्वित कर सकते हैं।
