Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedवाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, थाना लार पुलिस ने तीन शातिर चोरों...

वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, थाना लार पुलिस ने तीन शातिर चोरों को दबोचा, तीन चोरी की बाइक बरामद

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना लार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें और एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें – यातायात पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, 186 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सलेमपुर मनोज कुमार के पर्यवेक्षण में थाना लार पुलिस द्वारा दिनांक 10 जनवरी 2026 की रात्रि सहजोर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने बलिराम गुप्ता पुत्र अच्छेलाल गुप्ता, निवासी रउतपार अमेठिया थाना लार को एक चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। बरामद बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट UP 65 EK 7996 लगी हुई थी।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपने दो अन्य साथियों—अंश कुमार उर्फ आदित्य कुमार पुत्र संजय पासवान निवासी भुड़सुरी तथा अजय कुमार पुत्र उमेश प्रसाद निवासी रउतपार अमेठिया—के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने की बात स्वीकार की। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने रउतपार अमेठिया से दो अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें, हीरो पैशन प्रो और स्प्लेंडर प्लस (दोनों बिना नंबर प्लेट) बरामद कीं।

ये भी पढ़ें – हापुड़: पत्नी को पढ़ा-लिखाकर दरोगा बनाया, अब उसी ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस

इस मामले में थाना लार पर मु0अ0सं0 11/2026 धारा 317(2), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राममूरत राम, उपनिरीक्षक संतोष यादव, मुख्य आरक्षी अशोक सिंह, राकेश यादव, आरक्षी दिवाकर चौहान, चंद्रभान भारती एवं अनिल कुमार शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments