Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedबिहार में फिर रेल सुरक्षा पर सवाल, जम्मूतवी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी

बिहार में फिर रेल सुरक्षा पर सवाल, जम्मूतवी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी

जम्मूतवी एक्सप्रेस पर पथराव, वीडियो वायरल होते ही पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार


गया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बिहार के गया जिले में रेल सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के सामने आते ही पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने फौरन कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गहन जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार, जम्मूतवी एक्सप्रेस गया रेलवे स्टेशन के यार्ड क्षेत्र से गुजर रही थी। इसी दौरान दूसरे रेलवे ट्रैक पर मौजूद एक युवक ने अचानक ट्रेन पर ताबड़तोड़ पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। पूरी घटना पास में मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली। वीडियो में युवक का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है, जिससे पहचान में पुलिस को आसानी हुई।

ये भी पढ़ें – दिल्ली में सुबह-सुबह झमाझम बारिश, शीतलहर के साथ बढ़ी ठंड; तापमान 6 डिग्री तक गिरा

गनीमत यह रही कि इस पथराव की घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ और ट्रेन को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया। हालांकि, इस तरह की घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे संपत्ति के लिए बड़ा खतरा मानी जाती हैं। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें – गुजरात में लगातार भूकंप के झटकों से दहशत, 12 घंटे में 7 बार कांपी धरती

गौरतलब है कि बिहार में ट्रेन पर पथराव की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। इससे पहले सीमांचल एक्सप्रेस पर भी हमला हुआ था, जहां अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन रोककर न सिर्फ पत्थरबाजी की थी बल्कि फायरिंग तक की गई थी। उस मामले में आरपीएफ जवानों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
रेल प्रशासन और पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments